ePaper

बिहार में बुलडोजर गरीबों पर नहीं चलेगा:मंत्री अलोक मेहता 516 भूमिहीनों के बीच बास बासगीत का पर्चा वितरण

बेगूसराय:समाहरणालय स्थित गांधी स्टेडियम में बास भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ कुल 516 भूमिहीनों के बीच बासगीत का पर्चा दिया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घटानबिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर दिया. इस मौके पर  विधान पार्षद  सर्वेश कुमार, माननीय मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, माननीय बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, माननीय चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, माननीय विधायक बखरी  सूर्यकांत पासवान, जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता  राजेश कुमार सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री नंदलाल समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। स्वागत अभिभाषण जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। उनके द्वारा जिला में भू राजस्व से संबंधित मामलों की प्रगति को रेखांकित किया गया।कार्यक्रम में सभी विधायक एवं विधान पार्षद ने गरीबों का कैसे कल्याण किया जा सकता है,इसके बारे में बिंदुबार बताया। साथ ही जिन स्थानों पर लाभुकों को लाभ देने की जरूरत है इसके बारे में भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया। इस मौके पर संबोधित करते हुए  मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि वास रहितो को जमीन देना बिहार सरकार की प्राथमिकता थी। उनके द्वारा बताया गया कि अब तक 12,000 भूमिहीनों को वासगीत का पर्चा दे दिया गया है। शेष बचे हुए लोगों के नाम अभियान बसेरा-2 में जोड़ा गया है। सभी भूमिहीनों को 31 मार्च 2024 तक वासगीत का पर्चा प्रदान कर दिया जाएगा। माननीय मंत्री ने कहा कि वैसे स्थान जहाँ पर सरकारी जमीन नहीं है वैसे स्थानों पर सरकार जमीन खरीदने के लिए 01 लाख रुपये लाभुक को देती है। उसके बाद उन्हें आवास योजना देकर घर दिया जाता है। अपने संबोधन में मंत्री अलोक मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शासन काल मे लगातार बिहार में विकास का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब जमीन का नक्शा ऑनलाइन मिलता है। सरकार सुविधा आसान कर रही है। अब शिकायत का निपटारा लगातार हो रहा है। सरकार व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए 02 एप विकसित किया गया है। अब बहुत ज्यादा ऑफिस का चक्कर आमलोगों को नहीं लगाना होगा। जमीन मापी के लिए भी 01 एक एप आ रहा है। मंत्री जी ने कहा कि जमीनी विवाद को कम किया जा सके इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। 1,700 अमीन की बहाली हुआ है। मंत्री ने कहा कि मैं गन्ना विकास मंत्री भी हूं। हसनपुर चीनी मिल में किसी प्रकार की गरबरी होगी तो उस पर कार्रवाई होगी। डिजिटल वासगीत पर्चा की शुरुआत बेगूसराय से किया गया। बिहार में बुलडोजर गरीबो पर नहीं चलेगा. जो दबंगई करेगा उस पर बुलडोजर चलेगा।बिहार में कोई भी सरकार के जमीन को चुरा कर नहीं रख सकता है। इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों से वासगीत का पर्चा लेने लाभुक मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp