बिहार में वर्ष 2025 के इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल शनिवार को जारी हो गया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर किया. उन्होंने बताया कि 1 फ़रवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी. वहीं 15 फरवरी 2025 तक परीक्षा चलेगी. 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी.उन्होंने कहा कि मार्च अथवा अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा. इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा . मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में टॉपर को दो लाख रुपए मिलेंगे. सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपए मिलेंगे. इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे स्थान के लिए 30 हजार जबकि मैट्रिक में चौथे से दसवीं के लिए 20 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जायगी. इसके साथ ही सभी को लैपटॉप मिलेगा. वहीं इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी.मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रतिमा दो हजार रुपए दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, अपने प्रति माह 2500 रुपए दी जाएगी. आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगी. साथ सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 में कक्षा की परीक्षा 25 जून को किया जाना है. कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा .
Related Posts
रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग किया अपनी शादी का ऐलान,
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग बहुत जल्द…
राज्यसभा उप चुनाव : उपेन्द्र कुशवाहा और भाजपा के मनन मिश्रा ने किया नामांकन, सीएम नीतीश रहे मौजूद,
पटना. राज्यसभा उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को बिहार की दो सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने नामांकन…
नवादा के डीएम -एसपी हटाए जाने से चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों में भूचाल
नवादा ,2 अप्रैल नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल को चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से…