जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री चन्देश्वर चन्द्रवंशी के समर्थन में आज प्रसादी इंगलिश, वासिलपुर, पुरानी अरवल, भरासी मोड़, कुर्था और जहानाबाद में वैश्य समाज के साथ आधा दर्जन से अधिक बैठकें कीं और व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्षा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद , राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, जदयू के वरीय नेता श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चौरसिया , श्री गणेश कानू, श्री राजेश गुप्ता , श्री राम जन्म कानू , डॉ. महेन्द्र साह , श्री रामचन्द्र साह , श्री मिथलेश कुमार, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री बिनोद गुप्ता , श्री अरुण साह, श्री कृष्णा प्रसाद, श्री रिशु कुमार ,श्री रोहन कुमार, श्री कुणाल गौरव, श्री संजय साहु, पूर्व चेयरमैन, श्री अवधेश मुखियाजी , श्री विजयकांत जी आदि मौजूद रहे।
वहीं विभिन्न स्थानों पर हुई बैठकों में संजय कुमार, संतोष कुमार, सुरेन्द्र साह, अजय गुप्ता, रिशु कुमार, कृष्णा प्रसाद, बिनोद गुप्ता, परशुराम कानू, पप्पू गुप्ता, विनय पटेल, सिद्धनाथ प्रसाद, शम्भू प्रसाद, पंचम खत्री, चंदन खत्री, मोनू जायसवाल, राहुल जायसवाल, छोटू कुमार, शैलेश चौरसिया, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, विकास कुमार, श्यामबाबू प्रसाद, सदन खत्री, गोरख खत्री, अंकित कुमार, दिनेश साह, बिनोद साह, रवि साह, मो. असलम, नुनु भास्कर, पप्पू कुमार, रॉकी कुमार, संजीवन कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार, रामप्रवेश साह, रविन्द्र कुमार, श्याम प्रसाद साह, राकेश साह, छोटू कुमार , विजय साहू , कुर्जी साह , लाल बाबू साह , सुरेंद्र साह आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
इस दौरान श्री ललन सर्राफ ने कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि हम श्री नरेन्द्र मोदी और श्री नीतीश कुमार के युग में हैं। नए भारत और नए बिहार की कल्पना इन नेताद्वय के बिना नहीं की जा सकती। बिहार के व्यवसायी समाज का शतप्रतिशत मत इनके काम को जाएगा।
श्री ललन सर्राफ ने कहा कि आज अगर व्यवसायी निर्भय होकर अपने कारोबार में लगे हैं तो यह एनडीए सरकार की देन है। श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का बजट 10 गुणा से अधिक बढ़ा और राज्य की विकास दर लगातार डबल डिजिट में है।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे बिहार के व्यवसायी मोदी-नीतीश के पक्ष में एकजुट रहेंगे और किसी के भ्रमजाल में नहीं फंसेंगे। जहानाबाद समेत बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार सिर्फ जीत ही नहीं रहे हैं बल्कि बड़े अंतर से जीत रहे हैं।