सीतामढ़ी समेत बिहार की सभी 40 सीटों पर होगी एनडीए की जीत – ललन सर्राफ
15 मई 2024, पटना।
ऽ एनडीए उम्मीदवार देवेशचन्द्र ठाकुर के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ का जनसंपर्क अभियान
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद के सदस्य, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और व्यावसायिक-उद्योग एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने आज सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री देवेशचन्द्र ठाकुर के समर्थन में बैठकें कीं और जनसंपर्क अभियान चलाया। आज उन्होंने रुन्नी सैदपुर के ओलीपुर पंचायत और बाजपट्टी के मधुरापुर पंचायत में बैठक की और बड़ी संख्या में व्यवसायियों एवं अन्य गणमान्य लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री सतीश शरण, श्री श्यामसुन्दर प्रसाद, श्री अजय प्रसाद, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सत्यनारायण साह, श्री बिनोद साह, श्री बिनोद गुप्ता, श्री सुजित पाठक, श्री अजित निराला चैरसिया, श्री अरुण कुमार सिंह, ई. रंजीत कुमार, श्री विजयकांत, श्री गणेश भगत, श्री सहमतुल्लाह, श्री रिशु कुमार, श्री अरुण साह, श्री शंभू गुप्ता, श्री कुणाल गौरव, श्रीमती ललिता देवी आदि प्रमुख रूप से उनके साथ मौजूद रहे।इस मौके पर श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार के मतदाता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी के साथ है। यहाँ के लोग डबल इंजन की सरकार में विकास की गति देख चुके हैं। वे अब विकासविरोधियों के झांसे में नहीं आएंगे। सीतामढ़ी समेत बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है। श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार के लिए हमें अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करना है। उन्होंने कहा कि 2024 का यह चुनाव परिवारतंत्र पर लोकतंत्र की जीत का उद्घोष सिद्ध होगा।