ePaper

बिहार कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक के प्रपौत्र वारिस फारूकी का देहांत

पटना, 21 दिसम्बर 23
महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक के दूसरे प्रपौत्र वारिस फारूकी का देहांत बुधवार रात को पटना में हो गया। 64 वर्षीय फारुकी सिवान जिले के फरीदपुर गाँव के निवासी थे और बिहार कांग्रेस में सचिव पद पर रह चुके थे. उनके निधन पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी शोक-सम्वेदना प्रकट की. डॉ. सिंह ने कहा कि फारुकी जी के देहांत की खबर सुनकर मैं दुखी हूँ. उनका पूरा परिवार कांग्रेसी रहा है. और बिहार में कांग्रेस की जड़ मजबूत करने में अहम् योगदान देता रहा है। ईश्वर उनके आत्मा को शांति दें एवं परिवार को दुःख सहने की ताकत । मालुम हो कि फारुकी का अंतिम संस्कार यानी जनाजे की नमाज उनके पैत्रिक गाँव असर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर रमना मैदान में अदा किया गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।

शोक व्यक्त करने वाले नेताओं में कृपानाथ पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकिशोर सिंह, लालबाबू लाल, निधि पाण्डेय, मृणाल अनामय, रमा शंकर पाण्डेय आदि शामिल हैं.

राजेश राठौड़
चेयरमैन, मीडिया विभाग
बिहार कांग्रेस
9430438222

Instagram
WhatsApp