ePaper

बिहार एनसीपी शरदचंद्र पवार की बैठक में इंडिया गठबंधन को समर्थन करने का निर्णय-राणा

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह की अध्यक्षता में पटना में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ( महागठबंधन ) के उम्मीदवारों को सक्रिय समर्थन देकर देश में एक सेकुलरिज्म में विश्वास रखने वाली सरकार का गठन कर देश में महंगाई,बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली एवं देश के सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को जैसे रेलवे,हवाई अड्डे,एयर इंडिया,एलआईसी,बैंकों निजी हाँथो में बेचने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाय। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में हिटलर की आत्मा प्रवेश कर गई है यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है।श्री राणा ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी की यही सोच है कि देश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी रहे बाकी दलों के नेताओं को जेल में डाल दिया जाय ताकि उन्हें कोई चुनौती नहीं दे सके। बिहार की जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर 2024 में नरेन्द्र मोदी गलती से भी देश के प्रधानमंत्री बन गए तो देश की स्थिति श्रीलंका,पाकिस्तान,अफगानिस्तान से भी बदत्तर हो जाएगी। श्री राणा ने मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आपलोग भाजपा से सवाल कीजिए कि 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादा पूरा नहीं किया गया इसलिए अब भाजपा को देश की जनता से वोट माँगने का अधिकार नहीं है। उन्होनें आगे कहा कि भाजपा नेता फिर से देश समेत बिहार की जनता को झांसा देने की फिराक में हैं अगर इसबार नरेन्द्र मोदी के झांसे में आए तो वोट देने का भी अधिकार आपसे छीन लिया जाएगा तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान में जो व्यवस्था आम नागरिकों को के लिए की गई है उस संविधान को ही बदलने की तैयारी भाजपा सरकार की है एवं देश में जाति धर्म में फसाद कराकर ज्वलनशील मुद्दों से ध्यान भटकाने की भी साजिश रची जा रही है इसलिए इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को किसी कीमत पर केंद की सत्ता पर काबिज़ नहीं होने दिया जाय। प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने बिहार एनसीपी शरदचंद्र पवार के सभी प्रदेश पदाधिकारियों,सभी जिला अध्यक्षों एवं पार्टी के सभी सक्रिय साथियों से राजद,कांग्रेस, सीपीएम,सीपीआई,माले एवं विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवारों के साथ कदम से कदम मिलाकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए संकल्प लेना है तथा अपने नेता आदरणीय श्री शरद पवार जी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को अक्षरसः पालन किया जाय ताकि इंडिया गठबंधन मजबूत हो।बैठक में पार्टी के अनेक लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें प्रमुख हैं-डॉ एम भारती,कामता यादव,रणजीत यादव,धुपेन्द्र सिंह,मुनीन्द्र राय,गुलाब कृष्ण राय,रामध्यान कुशवाहा,जेपी सिंह,कामेश्वर कुमार,राकेश कुमार,दामोदर यादव,शेख अनीश,सुनील कुमार,दीपक कुमार, अनिल कुमार, महालाल बेसरा,मोहम्मद एजाज़,सुरेश साह,अर्जुन तांती,अवधेश पासवान,शंकर मंडल,सज्जन राम,विमल चंद्रवंशी,जगत निषाद,हरेंद्र मिश्रा,रवि कुमार,अजय पाण्डे,दशरथ चौधरी,संजय मांझी आदि।
Instagram
WhatsApp