ePaper

बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट नहीं, घर जाने की जद्दोजहद में फंसे लोग, फर्श पर बैठ कर आ रहे बिहार

पटना-  सूर्य देवता की पूजा अपने परिजनों के साथ करने की इच्छा रखने वाले लोग जो परिवार से दूर  रह रहे हैं, उनके लिए हर साल की तरह इस बार भी पूजा पर घर तक पहुंचना आसान नहीं है. खासकर अपनी इच्छा, अपने समय और ऑफिस की छुट्टी के साथ तालमेल बैठा पाना तो बहुत मुश्किल है. छठ का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की तरफ जा रहे हैं.  इसके अलावा रेलवे के डिब्बों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतार लगाए खड़े नजर आ रहे हैं. इस भीड़भाड़ में तमाम लोग बाहर ही रह गए और ट्रेन में सवार नहीं हो पाए. कन्फर्म टिकट हाथ में होने के बावजूद यह लोग बेबसी से ट्रेन को गुजरते देखते रह गए .

बिहार को जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए लोगों का रेला उमड़ पड़ा. त्योहार पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 1700 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इसमें 26 लाख अतिरिक्त बर्थ का इंतजाम किया गया. हालांकि जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है उसमें यह सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.तमाम लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिला, जिन लोगों को रिजर्वेशन मिला, उनमें से कइयों को सीट नहीं मिली. ऐसे में बहुत से लोग अपने घर तक का सफर ही नहीं कर पाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ जो लोग किसी तरह से ट्रेन में घुस पाए उनके लिए भी यह सफर काफी कष्टदायक ही रह रहा है.स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिल रहा सीट लोग फर्श पर बैठ कर आ रहे बिहार.  

Instagram
WhatsApp