गोपालगंज, शहर के सरेया वार्ड नंबर पांच स्थित फ्रेंड्स इंग्लिश स्कूल गोपालगंज के प्रांगण में विद्यालय के बच्चों ने बड़ी धूमधाम से बाल दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में बच्चों ने समोसे, मिल्क सेक, सैंडविच, पास्ता, पकोड़े, ब्रेड पकोड़े, पनीर पकोड़े, चाट, गुपचुप, मोमो एवं मैगी के फूड स्टॉल लगाकर आए हुए सभी अतिथियों को इन स्वादिष्ट व्यंजनों का टेस्ट कराया । फूड स्टॉल के अलावा बच्चों ने अनेक तरह के गेम स्टॉल लगाकर अन्य बच्चों का मनोरंजन कराया । इस बाल मेले में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए अभिभावकों के अतिरिक्त शहर के बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति भी पधारे । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सदर विधायक पुत्र बाबू अनिकेत सिंह, आंनद बिहारी श्रीवास्तव, इरफान अली गुड्डू, बादल यादव, अधिवक्ता दीपचंद, मोटिवेशनल स्पीकर रिजवान रोशन, अरबाब आलम डब्लू आदि रहे । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे अनिकेत बाबू ने सभी बच्चों के स्टॉल के व्यंजनों का स्वाद लेते हुए इन बच्चों की प्रशंसा किया एवं उनका हृदय से धन्यवाद देते हुए उन्हें हमेशा साथ देने का आश्वासन दिया । अंत में विद्यालय के संचालक रियाज अली साहिल ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय के मुख्य शिक्षकों में वीरेंद्र कुमार दीक्षित, सुजीत कुमार यादव, सुल्ताना परवीन, साक्षी गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, निशा तिवारी, अंजली गुप्ता, मुस्कान तिवारी, सरिता कुमारी के साथ-साथ बच्चों में मुख्य रूप से मुस्तकीम, रितिक, कनक सिंह, असद, सत्यम, अंश, बिट्टू, शहजाद, आरिफ, राहुल, सनी एवं अमन को दिया ।
Related Posts
बेटी मालती को गोद में लिए अयोध्या पहुंची प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस संग किए रामलला के दर्शन
बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं। बुधवार को प्रियंका पति निक जोनस और बेटी मालती…
बगहा अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक ने जनसंख्या पखवारा और बंध्याकरण के लिए करें जागरूक पर
एस हैदर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह ने साप्ताहिक बैठक शुक्रवार को की। जिसमें डॉक्टर…
16 फरवरी के भारत बंद की घोषणा से छात्र और अभिभावक चिंतित
पटना,:”केंद्रीय श्रमिक संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा के बाद बच्चों के माता-पिता…