ePaper

बाल्मीकिनगर गंड़क बराज के गेटों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई निरीक्षण
एस हैदर
वाल्मीकिनगर में  सीएम नीतीश कुमार एंव जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को गंडक बाराज में आए उफान के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थल और हवाई सर्वेक्षण किया। विदित हो कि विगत कुछ दिनों से नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के कारण गंड़क नदी अपने उफान पर था।जिसके कारण गंड़क बराज से 4.40 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था। भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज होने के कारण निचले क्षेत्र के कई हिस्से जिसमें वाल्मीकिनगर, बगहा और गोपालगंज के कई क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस जाने से कई गांव सहित सरेह प्रभावित हुआ है। जिसकी वस्तु स्थिति और नुकसान का जायजा  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही
वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे पर सीएम के उतरने के उपरांत उनका काफिला गंड़क बराज पर पहुंचा। जहां सूबे के मुखिया गंडक बराज के कई फाटकों तक पैदल चलते हुए पहुंचे और उसका जायजा लिया और उसकी जानकारी मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम से ली। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिया। एप्लेक्स बांधों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी ली पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी बाढ़ से संबंधित दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बगहा एसपी सुशांत कुुमार सरोज, एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, डीएसपी कुमार देवेंद्र, एडीएम राजीव कुमार सिंह, पूर्व सीएस श्रीकांत दूबे, मुख्य अभियंता अजय कुमार,मुख्य अभियंता संजय कुमार गोपालगंज आदि के जदयू के स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Instagram
WhatsApp