ePaper

बलिया में महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

 बलिया (बेगूसराय) बी के गुलशन:
 बलिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार की शाम को इंडिया महागठबंधन का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद डॉक्टर तनवीर हसन के द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर आमने-सामने की लड़ाई है। इस लड़ाई में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय  भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में भी जिस प्रकार से पिछली बार एनडीए के लोगों ने कब्जा जमाया था उसी प्रकार से इस बार इंडिया गठबंधन के खाते में बिहार के सभी सीट जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई सत्ता परिवर्तन की लड़ाई चल रही है। झूठ पर सच्चाई की जीत होगी और नफरत पर मोहब्बत भारी पड़ेगा केंद्र में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने जा रही है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर की की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री बैजनाथ यादव, सनोज सरोज,  माले के जिला सचिन दिवाकर कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह नगर अध्यक्ष मोहम्मद  तारिक, राजद के युवा जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान, बहादुर यादव, विकास पासवान, आम आदमी पार्टी के नेता सेल्फी, संजीव रस्तोगी, विजय सिंह,  सहित दर्जन महागठबंधन के नेता  एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp