बेगूसराय: जिला जनता दल यु कार्यालय के कर्पूरी सभागार( बाघा, बेगूसराय) में जदयू बलिया नगर परिषद कमिटी का विस्तार एवं नगर परिषद के वार्ड अध्यक्षों का गठन किया गया । तत्पश्चात इस बैठक में एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा कार्यकर्ता को सम्मान कार्यक्रम एवं नियुक्ति पत्र वितरण जदयू बलिया नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद शहीद अधिवक्ता के द्वारा किया गया। कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जनता दल यू के सम्मानित जिला अध्यक्ष श्री रुदल राय जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जिले के पांचो नगर परिषद क्षेत्र में नगर अध्यक्षों का गठन एवं कमेटी का विस्तार किया गया है जिसमें पार्टी को नगर में भी मजबूती एवं मुख्यमंत्री के योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचने में मदद होगी कार्यक्रम में जिला के महासचिव रामनरेश सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरफराज आलम, उपाध्यक्ष चौधरी, अफजल , ऐनुल हक राइन,मनोज दास ,मोहम्मद इरफान एवं जनता दल यु के साथी उपस्थित थे।बलिया जदयू नगर परिषद से बनाये गए वार्ड अध्यक्ष इस प्रकार है। वार्ड 1 से मोहम्मद सद्दाम वार्ड 2 से रणधीर कुमार ,वार्ड 3 से अजय कुमार ठाकुर वार्ड 4 से अजीत कुमार ,वार्ड 5 से अनिल राय, वार्ड 6 से आफताब ,वार्ड 8 से नूर राजा, वार्ड 9 से फैजुल्ला, वार्ड 10 से मोहम्मद इस्लाम,11 से मोहम्मद अमजद ,वार्ड 12 से मोहम्मद समद, वार्ड 13 से किशन कुमार रस्तोगी ,वार्ड 14 से सनोज चौधरी, वार्ड 15 से सुशील कुमार ,वार्ड 16 से मनोज तांती, वार्ड 17 से नाहिद अंसारी, वार्ड 18 से रामजी गोस्वामी ,वार्ड 19 से पवन कुमार, वार्ड 20 से अमजद, वार्ड 21 से हाफिज जाहिर ,वार्ड 22 से शिव ठाकुर ,वार्ड 23 से हुसैन ,वार्ड 24 से राहुल कुमार ,वार्ड 25 से फिरोज ,वार्ड 27 से धरो महतो और वार्ड 28 से महेंद्र कुमार को जदयू बलिया नगर परिषद का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया।
