ePaper

बलिया थाना पर होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

 बलिया( बेगूसराय )
बलिया थाना परिसर में   सोमवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बलिया एसडीओ रोहित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें होली पर भाईचारा के साथ-आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मनाया जाने का लोगों से अनुरोध किया है । होलिका दहन के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र से स्थल  चिन्हित कर लिया गया है। ताकि समय पर प्रशासनिक गतिविधि मौजूद रहे। बैठक में बलिया की नई डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा है कि डीजे पर शक्ति से पाबंदी रहेगी।  जप्त भी किया जाएगा और प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। होली में हुरदंग मचाने वालों की खैर नहीं है । शराब माफिया को होली से पूर्व सूचना मिलने पर छापामारी की जाएगी सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।  होलिका दहन 24 को तथा होली पर्व 26 तारीख को मनाया जाने का जानकारी लोगों को दिया गया। रमजान के पवित्र माह के अवसर पर होली को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। वहीं चुनाव को भी देखते हुए आचार संहिता का पालन किए जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। धारा 144 क्षेत्र में लागू है। इसकी भी जानकारी दी गई। होली मिलन समारोह सार्वजनिक स्थल पर नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया है ।  वही आचार संहिता को देखते हुए इफ्तार पार्टी भी सार्वजनिक स्थल पर या किसी सरकारी स्थल पर या सरकारी कार्यालय में नहीं मानने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बलिया नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य पार्षद मोहम्मद जमालुद्दीन, वीडियो सनी कुमार,  सी ओ रवि कुमार , बलिया थाना इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह, शांति सद्भावना समिति के अध्यक्ष बृज किशोर मेहता, मोहम्मद अब्दुल्ला, सचिव हारून रशीद, संयोजक सह सूचना सचिव सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान, कोषाध्यक्ष राकेश रोशन मुन्ना, उपाध्यक्ष बहादुर यादव, महबूब आलम, मुखिया प्रतिनिधि फैजुर रहमान, मृत्युंजय कुमार ,संजीव रस्तोगी, मोहम्मद ऐनुल हक, मुखिया कुमरेश यादव, राजीव कुमार, वार्ड पार्षद शिवनारायण शर्मा, देव कुमार, विकास पासवान, जयशंकर प्रसाद, मोहम्मद शाहनवाज सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं गण मन लोग मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp