ePaper

बलिया थाना परिसर में बुलाई गई शांति समिति की बैठक।

( बेगूसराय)  बलिया थाना परिसर में मंगलवार की शाम को दुर्गा पूजा पर्व त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता बलिया एसडीओ रोहित कुमार कर रहे थे। बैठक में दुर्गा पूजा को हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। पिछले साल दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के क्रम में हुई कुछ घटनाओं की पुर्नावृति ना हो इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया की दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वाले को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा ।  माइक से उद्घोषणा करने वाले व्यक्तियों का नाम व पता दर्ज होगा ।  विसर्जन जुलूस में किसी भी प्रकार का हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा । मूर्ति विसर्जन तक मीट मछली की दुकान पूर्णतया बंद रहेगी। या फिर पर्दे में ढक कर धार्मिक आस्था का पूर्ण ध्यान रखते हुए खोला जाएगा। मूर्ति विसर्जन जुलूस वाले रास्ते में किसी भी प्रकार का अवरोध वस्तु नहीं रहना चाहिए। कुछ लोग अपने मकान के आगे ईट गिट्टी पत्थर इत्यादि मकान निर्माण को लेकर रख देते हैं। जिन्हें हटा लेने का निर्देश दिया गया है। ड्रोन कैमरा से दुर्गा पूजा का मेला एवं मूर्ति विसर्जन का निगरानी किया जाएगा। समय पर मूर्ति विसर्जन किया जाना है। 13 तारीख को  नगर क्षेत्र में  प्रतिमा विसर्जन होना है। जब के 11 और 12 को नवमी एवं दसवीं का मेला रहेगा ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।  नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ स्थानों पर दुर्गा मंदिर में मेला का आयोजन किया जाना है। लखमिनिया, शेरन चक, सती चौरा, शीतला स्थान, छोटी बलिया पुरानी दुर्गा स्थान, मां गौरी कर्पूरी चौक दुर्गा स्थान, धर्मशाला स्टेशन रोड, तथा लखमिनिया रेलवे स्टेशन कैंपस में दुर्गा पूजा का मेला आयोजन किया जाएगा । सुरक्षा की  पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। बैठक में डीएसपी नेहा कुमारी, बलिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, सी ओ रवि कुमार ,थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, शांति सद्भावना समिति अध्यक्ष बृज किशोर मेहता, मृत्युंजय कुमार, मोहम्मद अब्दुल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान ,जयशंकर प्रसाद, महबूब आलम ,अरविंद यादव, शिवनारायण शर्मा, देव कुमार, सुमित यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp