ePaper

बरौनी रिफाइनरी में उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का समापन

बेगूसराय:सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरसकार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 4 नवंबर 2024 को बरौनी रिफाइनरी के अधिगम एवं विकास विभाग में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी, श्री सत्य प्रकाश, ने मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक(टीएस एवं एचएसई), श्री एस. जी. वेंकेटेश , मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी), श्री एस. के. सरकार, कमांडेंट, सीआईएसएफ, श्री आर.के. सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री एन. राजेश, महाप्रबंधकगण, उपमहाप्रबंधकगण, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, ऑफिसर एसोसिएसन के प्रतिनिधि और बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अन्य हितधारकों के उपस्थिति में किया ।  बरौनी रिफाइनरी  की सतर्कता टीम ने कर्मचारियों, छात्रों और बड़े पैमाने पर जनता के बीच “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से, राष्ट्र की समृद्धि)” विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए । श्री एन. राजेश महाप्रबंधक (सतर्कता) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान किए गए कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी साझा किए ।  श्री सत्य प्रकाश ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार जैसे समस्याओं से लड़ने के लिए नैतिक मूल्यों का विकास एवं इन मूल्यों को जीवन शैली में लागू करना अत्यंत आवश्यक है । इंडियनऑयल भ्रष्टाचार से लड़ने और सर्वोत्तम प्रणालियों और प्रक्रियाओं के माध्यम से हमारे कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए प्रभावी निवारक उपाय अपनाता है। सतर्कता केवल सतर्कता अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं है; बल्कि यह संगठन के प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है । आगे उन्होने कहा कि आत्मनिर्भरता, अखंडता, नैतिकता और पारदर्शिता देश के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है । विभिन्न प्रशासनिक तंत्र भ्रष्टाचार से लड़ने में मदद कर सकता हैं ।  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी, श्री सत्य प्रकाश, ने मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक(टीएस एवं एचएसई), श्री एस. जी. वेंकेटेश , मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी), श्री एस. के. सरकार, कमांडेंट, सीआईएसएफ, श्री आर.के. सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री एन. राजेश, महाप्रबंधकगण संयुक्त रूप से विजयी प्रतिभागियों को  पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
Instagram
WhatsApp