ePaper

बरौनी रिफाइनरी ने सुरक्षा सप्ताह के तहत किया पदयात्रा का आयोजन

बेगूसराय:बरौनी रिफ़ाइनरी में 13 से 19 दिसम्बर 2023 के दौरान मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक दिसम्बर 17, 2023 को बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप में सुरक्षा सप्ताह के बैनर तले एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया । श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, उपमहाप्रबंधकगण, श्री पियूष राय, सीईसी, आईओओए एवं ऑफिसर एसोसिएसन के प्रतिनिधि, संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के जवान, बरौनी रिफाइनरी की डीजीआर की टीम, टाउनशिप के निवासियों एवं बरौनी रिफाइनरी की अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में सोश्ल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में बताया गया। उन्हे साइबर अटैक  के  प्रकार और महत्वपूर्ण डाटा, डिवाइस, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के उपाय के बारे में भी बताया गया। कर्मचारियों, आश्रितों , डीजीआर के जवानों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भी लगाया। अपने संबोधन में सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने कहा कि इतने बड़े संस्थान में इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है । हम जिस वातावरण में रहते है उस में सही संदेश का प्रभाव हमारे समाज पड़ पड़ता है । अतः हमें सदैव सही रास्ते पर चलना चाहिए ताकि और भी लोग इसका अनुसरण कर सकें । निश्चित रूप से सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित इस पदयात्रा का समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।

Instagram
WhatsApp