बेगूसराय:बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बेगूसराय के दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम” (ALIMCO) के सहयोग से सहायक उपकरणों का वितरण टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में दिनांक 15 जनवरी 2024 को ‘बरौनी रिफ़ाइनरी स्थापना दिवस’ के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने विशेष अतिथि श्री एस. एन. पांडे, भूतपूर्व-एम.डी., सी.पी.सी.एल., श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एचएसई), बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव, श्री संजीव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, रजनीश रंजन, उनकी टीम और ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव श्री विनोद कुमार, सीईसी , पीयूष कुमार राय, उनकी टीम, श्रीमति मीनाक्षी ठाकुर, समन्वयक, विप्स, की उपस्थिति में किया। सत्य प्रकाश, ने अपने संबोधन में बताया कि एलिम्को की सहायता से बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय जिले के हरेक दिव्यांग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सहायक उपकरण प्रदान कर रही है जिससे इस जिले का कोई भी नागरिक अक्षम ना रहे। उन्होंने कहा कि मूल रूप से हमारा उद्देश्य है कि मनुष्य होने के नाते हम मानव धर्म निभाएं और अपने साथ-साथ दूसरों को भी आगे बढ़ाएं। गौरतलब है कि दिव्यांगजनों के लिए ऐसी योजना पूरे इंडियनऑयल में सबसे पहली बार वर्ष 2018 में बरौनी रिफाइनरी ने लागू किया था। इस वर्ष बरौनी रिफाइनरी ने ज़िला प्रशासन, बेगूसराय एवं एलिम्को की सहायता से बेगूसराय के दिव्यांगजनों के परिक्षण के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 10-11 दिसंबर 2023 को बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में किया और 15 जनवरी 2024 को बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में कुल 228 दिव्यांगजनों को 452 विभिन्न तरह के उपकरणें का वितरण किया गया । लाभार्थियों में पुरूष, महिलाऐं एवं बच्चे शामिल थें । लाभार्थियों ने सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा कृत्रिम पैर एवं तीपहिया साईकल इत्यादि प्रदान किए जाने पर हर्षोल्लास से कहा कि बरौनी रिफाइनरी द्वारा प्रदान किए गए उपकरण से अब हम नए हौसले और सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे महिला लाभार्थियों को कृत्रिम अंग एवं तीपहिया साईकल इत्यादि मिलने पर भावुक होते हुए रिफाइनरी का आभार प्रकट किया और कहा कि इससे आगे उनको जीवन मे काफी सहूलियत मिलेगी और नए उत्साह के साथ दैनिक कार्यों को कर सकेंगीं । हर्ष और भावनाओं के इस माहौल में बरौनी रिफाइनरी की ओर से श्री नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (ईएमएस एवं सीएसआर) ने जिला प्रशासन एवं एलिम्को का धन्यवाद किया जिनके बिना इस योजना को इस मुकाम तक पहुँचाना कठिन था।