ePaper

बरौनी रिफाइनरी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर “स्वच्छ रहो ख़ुश रहों” नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

कौनैन अली ,
बेगूसराय:इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय द्वारा नाटक “स्वच्छ रहो ख़ुश रहो ” की नाटय प्रस्तुति बेगुसराय के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर किया गया ।लोकप्रिय युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुँजन लिखित व चंदन कुमार वत्स निर्देशित नाटक ” स्वच्छ रहो ख़ुश रहो ” का मंचन गेट नंबर 01, रिफाइनरी टाउनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बरौनी रेलवे स्टेशन, गुरुकुल आश्रम उलाव, मध्य विद्यालय गड़हरा और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो आदि जगहों पर किया गया ।”मतवालों की टोली निकली सुंदर चमन बनाने को ” “आओ हम शपथ लेते है- हर नगर हर गली स्वच्छ रखेंगे ” जैसे गीतों को गाते कलाकार स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे थे और दर्शक संदेश ग्रहण कर रहे थे। नाटक में बताया गया कि कचड़े का कैसे प्रबंध करें। नीले और हरे रंग के डस्टबिन का अलग-अलग कैसे उपयोग करें, घर के आसपास सफाई रखें और शौचालय की उचित सफाई पर ध्यान दें ,जहां तहां मल मूत्र का त्याग न करे , सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करे । गीत व संगीत से सजी अभिनेताओं की टीम वर्त्तमान समय की समस्या को अभिनेता में चन्दन वत्स, प्रिया कुमारी , वैभव सिंह , चंदन कश्यप, राजीव कुमार  , मो रहमान , दीपक कुमार , श्री राम , मिथुन , रविकान्त  आदि ने नाटक की गति को बनाये रखा व अपने अभिनय प्रतिभा से लोगो का ध्यान खींचा । संगीत व वाद्य-यंत्र पर थे दीपक कुमार , रविकांत कुमार, मिथुन , श्री राम । कला जब समाज को संदेश देने के लिए कार्य करती है तो असल मायने में अपना दायित्व निभाती है । इंडियनऑयल, बरौनी रिफाइनरी स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 जुलाई 2024 तक मना रहा है और नाटक “स्वच्छ रहो ख़ुश रहो ”  के कई शो अलग-अलग जगह पर मंचित हुए और आगे भी होंगे। नाटक को इतनी रोचकता से प्रस्तुत किया गया कि दर्शक सहज होकर संदेश ग्रहण कर रहे थे। नाटक का संचालन निर्देशक चंदन कुमार वत्स  ने किया। कार्यक्रम की सफलता में रवि भूषण कुमार जी कॉरपोरेट अधिकारी बरौनी रिफाइनरी , सत्येन्द्र कुमार, वरिष्ठ  अधिकारी बरौनी रिफाइनरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
Instagram
WhatsApp