ePaper

बगैर शिक्षा बच्चों सही मार्ग पर नहीं चल सकते और योग के बिना शारीरिक मानसिक विकास का होना संभव नहीं है – डॉ मधु प्रभा

खगौल (शोएब कुरैशी) जगत नारायण लाल कॉलेज, खगौल में पतंजलि योग केंद्र द्वारा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ मधु प्रभा सिंह ने कहा योग हमारे जीवन का प्रमुख अंग है। विद्यार्थियों को अनुशासित रहना बहुत जरूरी है। बगैर शिक्षा बच्चों सही मार्ग पर नहीं चल सकते और योग के बिना शारीरिक मानसिक विकास का होना  संभव नहीं है। योग के द्वारा ही हम संतुलित जीवन व्यतीत कर सकते हैं और एक सफल नागरिक बन सकते हैं। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एक्स मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने अपने अनुभव से बताया कि योग के द्वारा ही होने जीवन के कई जंग जीत चुके हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। योग प्रचारक बालकृष्ण योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा करो योग रहो निरोग। कार्यक्रम में ईटीवी बिहार के अमरजीत शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रोफेसर दिलीप कुमार डॉक्टर शुभांगी त्रिपाठी डॉक्टर पल्लवी और डॉ अवंतिका कुमारी सहित सभी प्राध्यापक, शिक्षेकतरकर्मचारी एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp