ePaper

बगहा स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में लगातार हो रही भीड़ से यात्रियों को हो रही दिक्कत

बगहा स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, अमृतसर आदि जगह जाने वाली ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बगहा के रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई इंद्रजीत सिंह बताया कि ट्रेनों में लगातार हो रही भीड़ के कारण लोग गेटो पर खड़ा होकर जा रहा है। जिसको लेकर रेलवे के तरफ से सभी सवारियों को सुरक्षित तरीके से अंदर बैठने और गेट पैड खड़ा व लटकने नहीं रहने के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।  आरपीएफ पुलिस कर्मियों जिनमें एएसआई इंद्रजीत सिंह, हेड कांस्टेबल जीबी सिंह, राजेश कुमार, जेपी यादव द्वारा लगातार यात्रियों को गेट पर लटक कर यात्रा  नही करने को कहा जा रहा है ।  वही रेल प्रशासन द्वारा भीड़ को लेकर कोई भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है। जिसको लेकर यात्रियों में असंतोष है और लोगों की मांग है कि अतिरिक्त रेलगाड़ी बढ़ाया जाए। जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े और गेट पर लटक कर जाने की जरूरत ना पड़े। वही बगहा नगर वासियों द्वारा भी कई बार कई नई ट्रेनों की मांग की गई है। और इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इसके लिए कोशिश की गई है। लेकिन अब तक कोई भी नई ट्रेन की सुविधा नहीं मिली है। जिस कारण लगातार ट्रेनों में भिड़ का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है।

Instagram
WhatsApp