बगहा में संत कबीर दास की 626वी जयंती मनाई गई। इस के अवसर संत कबीर दास के चित्र पर माल्यार्पण और दिया जलाकर उनकी जयंती नगर वासियों ने मनाई। साथी ही इस अवसर पर माया प्रकाश कुंज, बौद्ध-विहार बगहा द्वारा ढोंग पाखंड अंधविश्वास से विरत इंसानियत के मार्ग पर चलकर सशक्त भारत बनाने का आह्वान…
पोथी पढ़ी पढ़ी जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का, जो पढ़े सो पंडित होय।।
वही इस गोष्ठी मे संत कबीर दास को याद किया गया। कबीर दास के जयंती पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा किया गए अच्छाइयों को ध्यान किया गया। इस गोष्ठी में मान्यवर अविनाश पांडेय,हरिद्वार मस्ताना, सुनील राउत, सुरेश राम, प्रेम कुमार, उमेश कुमार, बदरे आलम,मंजीत प्रकाश,सुजीत प्रकाश,आदित्य आदि ने भाग लिया।