एस हैदर
बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा प्रखंड बगहा दो के सभागार में सीएपीएफ( सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) और बह्य व राज्य पुलिस से चुनाव को लेकर समन्वय स्थापित करने के लिए बुधवार को बैठक की। बगहा एसपी सुशांत कुमार स्वरोज ने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लोकसभा चुनाव के लिए 17 सीएपीएफ बटालियन, बह्य बीएसएपी , बिहार राज्य बीएसएपी( बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस) , जिला महिला बीएसएपी, अन्य पुलिस बल 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैनात कर दिया गया है। इस बैठक में पुलिस पदाधिकारीयों से आपस मे समन्वय बनाने के लिए सभी सीएपीएफ एवं पुलिस पदाधिकारीयों से एसपी ने चुनाव में सुरक्षा अन्य के मुद्दों पर बात की । इस बैठक में बगहा के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बगहा हेडक्वार्टर डीएसपी और कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपुर तरीके , भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण में कराया जाएगा। जिसको लेकर पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया। केंद्रीय पुलिस बल और राज पुलिस द्वारा ग्रामीण और शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। एसपी ने कहा कि मतदाताओ को मत देने में कोई भी परेशानी होती है तो वे अपने नजदीकी थाना या पुलिस को सूचित करें, तुरंत वैसे लोगों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।