बगहा अनुमंडल और बगहा नगर परिषद के क्षेत्रों में दसवीं मोहर्रम को ताजिया जुलूस प्रशासन के चौकसी में निकाला गया। मोहर्रम के इस पर्व में लोग पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार केे सदस्यों के शहादत को लेकर मोहर्रम पर मनाते हैं। जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग 10 दिनों तक मोहर्रम मनाते हैं । दसवीं मोहर्रम में कर्बला के मैदान की जंग और इस्लाम को बचाने केे लिए वहां शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके केे परिवार के याद में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम मनाते हैं। इसी को ले कर बगहा एक के शास्त्री नगर, अंसारी टोला, पवरिया टोला, ढफाली टोला , मस्तान टोला, ईदगाह मोहल्ला ,रतनमाला , रहमान नगर आदि के ताजिया पारस नगर स्थित कर्बला में और बगहा नगर परिषद के बगहा दो से डूमवालिया, पटखौली, कैलाश नगर , सुखवन आदि के ताजिया उर्दू स्कूल डूमवालिया में जमा हुए। जहां ताजिया और जुलूस देखने को लोगो की भीड़ उमड़ी । बूढ़े ,जवान और बच्चों का खासा उल्लास इस ताजिया जुलूस और मोहर्रम को लेकर देखने को मिला। साथ ही या हुसैन के नारे के साथ लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला। इस मौके पे मौजूद लोगों में मोहम्मद अख्तर हुसैन, मोहम्मद सद्दाम ,मोo इमरान वार्ड पार्षद, मोo अब्बू लैस, सेराज अहमद, कैसर हुसैन, परवेज आलम, मोo अरशद आदियों ने अपनेेेे-अपने मोहल्ले का प्रतिनिधित्व किया।
वही बगहा अनुमंडल के प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्थ की गई थी। हर जगह पर पुलिस बल तैनात दिखी। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, कई वरीय पदाधिकारी, जिसमें बगहा एक व दो बीडीओ , सीओ , बगहा थाना प्रभारी , पटखौली थानाध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारी गश्त करते हुए नजर आए। इसके साथ ही पुलिस बल की काफी तैनाती की गई थी। प्रशासन की देखरेख में खबर लिखने तक शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूस निकाले गए।