ePaper

बगहा दो बीआरसी में चहक कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को चार दिवसीय दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो के प्रांगण में चार दिवसीय चहक कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रखंड बगहा दो क्षेत्र के 230 प्राथमिक विद्यालयों के प्रारंभिक वर्ग के शिक्षकों को दिए जाने वाले चार दिवसीय प्रशिक्षण में दूसरे दिन 57 स्कूलों के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फूदन कुमार राम ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अब पहली कक्षा के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जानी है। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना ने चहक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों पर किताबों का बोझ ना देकर खेल के जरिए ही शिक्षा देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीईओ ने बताया कि आज के दौर में वर्ग एक के बच्चे बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान के मार्ग से भटक गए है। जिसको जोड़ने के लिए यह प्रशिक्षण काफी बेहतर होगा।चहक प्रशिक्षण 29 मई से लेकर   1 जून तक चलेगा। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में वर्ग 1 के नामित शिक्षकों को ट्रेनिंग  दिए जा रहे हैं।प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर शैलेश कुमार पासवान और तरन्नुम प्रवीण ने बताया की पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चे अक्सर ही विद्यालय आने से डरते हैं। स्कूल आकर भी पढ़ाई में रुचि नहीं ले पाते हैं। परंतु चहक प्रशिक्षण पाकर अब शिक्षक न सिर्फ बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षिक करेंगे। शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर बच्चों को खेल, संगीता सहित अन्य विधाओं द्वारा स्कूल से जोड़कर बेहतर शिक्षा देंगे और बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों और खेल-खेल के माध्यम से आनंददायी माहौल में वर्ग 1 के बच्चों को तालीम देंगे। मौके पर  शिक्षक शमीम अंसारी,राधाकृष्ण प्रसाद,रूपेश पांडेयजितेंद्र कुमार,गुलशन कुमार मिश्र,हेमंत कुमार,दिलीप कुमार, रेखा चौधरी, सुनैना कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रंजना शर्मा आदि तमाम शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp