ePaper

बगहा के महिला कॉलेज में 21 अक्टूबर को हिंदी राष्ट्रीय सेमिनार, कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

एस हैदर
बगहा  के पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय में  “बदलता समय और आज का साहित्य” विषय पर हिंदी  का राष्ट्रीय सेमिनार और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजन होगा। महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद तिवारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेमिनार और कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसको लेकर बुधवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें इस आयोजन पर चर्चा की गई। डॉ अरविंद तिवारी ने बताया कि देश के प्रसिद्ध आलोचक एवं नामचीन कवि-कवियत्री और साहित्यकार इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में सेमिनार के मुख्य अतिथि में बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के डीन और हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक प्रो. डॉ.सतीश कुमार राय होंगे। इसके साथ ही आमंत्रित वक्ता और कवि होंगे। जिनमें प्रसिद्ध कवि मदन कश्यप(दिल्ली),आज कल के संपादक राकेश रेणु(दिल्ली), आलोचक रविभूषण (राँची, झारखण्ड), प्रो.डॉ.रश्मि रावत दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली), कवियत्री पंखुरी सिन्हा (मुजफ्फरपुर),प्रो.डॉ. रमेश ऋतंभर  (कवि-आलोचक) सम्मेलन में भाग लेंगे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार तिवारी, प्रो श्रीकांत पाण्डेय, प्रो हफीजुर्रहमान, प्रो चंद्रभूषण मिश्र, प्रमोद दूबे, अजय कुमार, सतेंद्र तिवारी ,अविनाश कुमार पांडेय के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे।
Instagram
WhatsApp