ePaper

बगहा के गंडक नदी में चार बच्चे डूबे , दो बच्चे सुरक्षि बचाया गया, दो बच्चों को एसडीआरएफ की टीम रही तलाश

एस हैदर
बगहा के गंडक नदी में चार बच्चे नहाने गए थे इसी क्रम में दो बच्चे नदी में डूब गए और दो बच्चे स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया। घटना बगहा नगर परिषद के सामने वाले शास्त्री नगर घाट की है। प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर लगी प्रशासन की एसडीआरएफ टीम डूबे दो बच्चों को तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चार बच्चे गंडक नदी में नहाने गए थे । इसी क्रम में नहाने के क्रम में बच्चे गहरे पानी में जाने के कारण दो बच्चे नदी में डूब गए और दो बच्चे को स्थानीय लोगों द्वारा किसी प्रकार बचाया गया। प्रशासन द्वारा और एसडीआरएफ की टीम द्वारा डूबे दो बच्चों की तलाश खबर लिखने तक की जा रही थी। इस खबर के मिलते ही लोगों का हुजूम शास्त्री नगर घाट पर जमा हो गया। लोग दो बच्चों के बचने की दुआ करते नजर आए। वही परिजनों का रो रो का बुरा हाल है । डूबे दोनों बच्चों की पहचान बगहा नगर के वार्ड 17 निवासी मनोज साह के 14 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और राजेश साह के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। प्रशासन द्वारा दोनों बच्चों को गंडक नदी में तलाशा किया जा रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं गंडक नदी में हमेशा होती आ रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का जागरूकता कार्यक्रम लोगों में नहीं किया गया है। जिसके कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं हर वर्ष देखने को मिलता है। ऐसी घटनाओं में अभिभावकों के साथ प्रशासन भी जिम्मेदार है। वहीं गंडक नदी घाट के पास मौजूद लोगों द्वारा डूबे हुए बच्चे के बचने की दुआ करते नजर आए।
Instagram
WhatsApp