ePaper

बगहा अनुमंडल में दिव्यांगो द्वारा अधिकार पद यात्रा कर 35 सूत्री मांगों को लेकर एसडीम दिया ज्ञापन

बगहा अनुमंडल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर वाल्मीकिनगर से बगहा तक दिव्यांगों द्वारा पदयात्रा किया गया। जो बगहा अनुमंडल के अंबेडकर प्रतिमा के पास समाप्त हुआ। दिव्यांगों द्वारा सरकार से 35 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोमवार को सोपा। रुदल कुमार मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिव्यांगों द्वारा पदयात्रा कर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। साथ ही अपनी 35 सूत्री मांग सरकार से की है। जिसको लेकर एसडीएम को गयापन दिया गया। जिसमें कुछ मांगे को लेकर एसडीएम ने आश्वासन दिया है। दिव्यांगों की मुख्य मांग राज्य के दिव्यांगों को 3000 महीना, दिव्यांग आयोग का गठन, पंचायती निकाय, राज्य निकायों में दिव्यांगों की भागीदारी में पांच प्रतिशत आरक्षण, दिव्यांग  कोटि में नियुक्ति आदि मांगों को रखा गया। दिव्यांग राजेश प्रसाद ने बताया कि हम सभी की मांगे यह है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं में दिव्यांगों की भागीदारी होनी चाहिए। जिससे दिव्यांगों की स्थिति बेहतर बन सके। वही एकजुट होकर सैकड़ो की संख्या में दिव्यांगों ने पदयात्रा कर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपना बल दिखाया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मीडिया प्रभारी रुदल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, के साथ दिव्यांगों में राजेश प्रसाद, गायत्री देवी, भूखल बिन, छोटन तेली, किशोरी ,सुदामा मुसमात ,बेनी मुसमात, राजू आदि मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp