बगहा:27 जुलाई،एस हैदर:
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण के निर्देश के अनुसार नवागत चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी को बगहा अनुमंडली अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया। प्रभार लेने के बाद डॉक्टर ए के तिवारी द्वारा डॉक्टर और कर्मियों के साथ पहली बैठक की। जिसमें डॉक्टर ए के तिवारी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि ससमय सभी अपना कार्य करें, साथ ही अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उनके बारे में उन्होंने कर्मियों से जानकारी ली। उसे तुरंत दूर करने का निर्देश भी दिया। साथ ही कर्मियों को कहा कि अगर कर्मियों द्वारा किसी तरह की लापरवाही या कोताही अस्पताल में आने वाले मरीजो या अन्य किसी कारण के कारण पाए जाते हैं। वैसे लोगों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन रोका जाएगा। अस्पताल में साफ सफाई, बाह्य मरीजों की देखरेख, आपातकालीन में मरीजों अच्छी देखरेख, सर्जरी ,दवाई आदि को लेकर भी एएनएम जीएनएम आदियों को भी कई दिशा निर्देश नवागत उपाधीक्षक डॉ एके तिवारी ने दिया। डॉ एके तिवारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इस बैठक में वरीय डॉक्टर एसपी अग्रवाल, डॉक्टर तारिक नदीम, अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर ,एएनएम ,जीएनएम आदि मौजूद थे।