गोपालगंज, फुलवरिया प्रखंड में हाल ही में आगलगी की घटनाओं में पीड़ित दो परिवारों को गुरुवार को अनुग्रह राशि के रूप में राहत चेक प्रदान किया गया. अंचल कार्यालय परिसर में सीओ बीरबल वरुण कुमार ने दोनों अग्निपीड़ितों को 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश डूमर पंचायत के राजपुर गांव निवासी तूफानी साह और फुलवरिया पंचायत के घासीचक गांव की फरजाना खातून के घरों में दो सप्ताह पूर्व अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ था. आग से दोनों परिवारों के घर के साथ-साथ आवश्यक सामान भी जलकर राख हो गए थे. जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सीओ बीरबल वरुण कुमार ने कहा कि अग्निपीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि क्षति का आकलन करने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है. सीओ ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन जरूरतमंदों की हर संभव मदद करता रहेगा. इस अवसर पर अंचल कार्यालय के अन्य कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे. अग्निपीड़ितों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और समय पर सहायता राशि दिए जाने के लिए धन्यवाद जताया।
