विश्व भर में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अन्तर्गत फ़ातिमा डिग्री कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य में किया गया ।कार्यक्रम का नेतृत्व फ़ातिमा डिग्री कॉलेज के फ़ाउंडर सेक्रेटरी एवं फ़ातिमा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सह मौलाना मज़हरूलहक़ अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन डॉ. असदुल्लाह ख़ान ने किया, जिसमें उपस्थित प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं समेत आस -पास के क्षेत्र में रहने वाले छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही। छात्र-छात्राओं समेत उपस्थित सभी शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षण कर्मियों के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण को नियमित रूप से जीवन का अभिन्न अंग बनाने की शपथ ग्रहण की गई ।कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा वर्तमान समय में बढ़ती गर्मी एवं जल संकट के उपायों तथा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के थीम पर चर्चा की गई और जीवन में प्लास्टिक के उपयोग से बचने की सलाह दी गई ,जिसे उपस्थित सभी जनों ने बड़ी गंभीरता से लिया। संबंधित कार्यक्रम – आधारित छात्र /छात्राओं ने स्लोगन एवं पोस्टर प्रदर्शन भी किया।
