ePaper

प्रधानमंत्री द्वारा बरौनी रिफाइनरी में बिट्मेन विनिर्माण इकाई का शिलान्यासः

बेगूसराय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार के दिन दरभंगा से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी रिफाइनरी में 389 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली बिटुमेन विनिर्माण इकाई का शिलान्यास किया। इस अत्याधुनिक परियोजना में 300 केटीपीए (किलो टन प्रति वर्ष) की क्षमता वाली बिटुमेन यूनिट स्थापित की जाएगी। बढ़ते हुए बुनियादी ढांचा परियोजना, सड़क निर्माण, जैसे “भारतमाला परियोजना,” के कारण बिटुमेन (अलकतरा) की मांग में वृद्धि हो रही है। इस परियोजना के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो देश के बुनियादी ढांचा विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्त, इस परियोजना से विभिन्न कौशल श्रेणियों में लगभग 2 लाख मानव-दिवस के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे बिहार के स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य में औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।
बिहार में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करते हुए, यह परियोजना राज्य में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगी और समृद्धि के नए द्वार खोलेगी, जिससे स्थानीय समुदाय को भी सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की 4,027 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न पहलों का उ‌द्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। ये पहल देश में स्वच्छ और सतत ऊर्जा स्रोत उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं और “मेक इन इंडिया” दृष्टिकोण के अनुरूप सामग्री के स्वदेशी उत्पादन पर जोर देती हैं। भारत सरकार द्वारा घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) लाने और वाणिज्यिक व औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के तहत, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर – में 3,638 करोड़ रुपये का निवेश कर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क स्थापित कर रहा है। यह परियोजना प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देकर देश की नेट जीरो उत्सर्जन की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, इस परियोजना में नए सीएनजी स्टेशन स्थापित करने और बेगूसराय से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर तक प्राकृतिक गैस के वितरण हेतु मजबूत कार्बन स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण भी शामिल है। इससे घरों, व्यवसायों और उद्योगों को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा उपलब्ध होगी, जो पर्यावरण हितैषी ईंधन के रूप में प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर “मेक इन इंडिया” पहल के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और राज्य में आर्थिक विकास व समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे। यह बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेगा और राज्य में स्वच्छ ऊर्जा व बुनियादी ढांचे में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।
Instagram
WhatsApp