शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यलय, पटना में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी श्री हरिशंकर चैधरी के नेतृत्व में कई लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मुख्य रूप से माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री संतोष सिंह, श्री विशाल सिंह मौजूद रहें। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री नवलेश रविदास एवं श्री रंजीत कुमार पासवान मुख्य थे। उक्त मौके पर श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से नीति-सिद्धांतों एवं कार्यों से प्रभावित होकर श्री हरिशंकर चैधरी के नेतृत्व में कई साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री चैधरी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं, अपने क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है। इनके आने से पार्टी को सांगठनिक मजबूती मिलेगी। जदयू परिवार में सभी नए सदस्यों का हम हार्दिक स्वागत करते हैं।
