ePaper

पूर्णिया सीट पर घमासान के बीच पप्पू यादव का बड़ा एलान, अब इस तारीख को करेंगे नामांकन

बिहार में कांग्रेस नेता पप्पू यादव  2 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। दरअसल, बिहार के पूर्णिया सीट को लेकर घमासान मचा है। राजद की ओर से उस सीट पर पहले ही प्रत्याशी उतार दिया गया है। अब इधर, पप्पू यादव के तरफ से भी इस सीट पर चुनाव लड़ने को पुरजोर कोशिश जारी है। इंडी गठबंधन में बिहार में बड़े भाई की भूमिका में शामिल राष्ट्रीय जनता दल है और लालू यादव की पार्टी के खाते में 26 सीटें गई हैं। वहीं, कांग्रेस इस बार 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इससे पहले बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीट बंटवारे में कल पूर्णिया सीट राजद को आवंटित कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित होगा। मेरा एक ही लक्ष्य है और वह यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस बिहार में 40 सीटें जीते। मुझे कांग्रेस से कोई अलग नहीं कर सकता है। बिहार में महागठबंधन को मजबूत करने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले का स्वागत करता हूं।

Instagram
WhatsApp