ePaper

पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिये अनुशंसित कुल 1275 अभ्यर्थियों के योगदान संबंधी निर्देश

बिहार को कुल 1275 पुलिस अवर निरीक्षक पद के अभ्यर्थियों के अनुशंसा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्राप्त हुआ है। इन 1275 अभ्यर्थियों में 822 पुरुष एवं 450 महिलाएँ एवं 03 Transgender अभ्यर्थी हैं। यहाँ उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस में पहली बार Transgender (01-पटना, 01-समस्तीपुर एवं 01-सीतामढ़ी से) की नियुक्ति हो रही है। उक्त चयनित/अनुशंसित अभ्यर्थियों का फोल्डर उनके गृह जिला के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। जहाँ दिनांक-01.08.2024 से 10.08.2024 तक इन अभ्यर्थियों के अहर्ता, चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सीय जाँच के उपरांत नियुक्ति के लिये सुयोग्य पाये जाने पर उनके गृह जिला से संबंधित पुलिस उप-महानिरीक्षक के द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को निम्न अभिलेखों के साथ संबंधित नियुक्ति प्राधिकार के समक्ष व्यक्तिगत रूप से योगदान करना होगा। निर्धारित अवधि में योगदान न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

(i) वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान-पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
(ii) स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र,
(iii) जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति),
(iv) सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र। महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/अविवाहित) का जाति प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा,
(v) क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र। क्रीमीलेयर रहित (NCL) प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों (विवाहित / अविवाहित) का क्रीमीलेयर प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा,
(vi) बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटियों के अभ्यर्थियों के लिए),
(vii) स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती / नाती/ नातीनी (यदि लागू हो तो) होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र,
(viii) बिहार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य (यदि लागू हो तो) होने संबंधी वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय के आधार पर निर्गत प्रमाण-पत्र,
(ix) किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ ट्रांसजेन्डर होने से संबंधित प्रमाण-पत्र बिहार सरकार, गृह विभाग, (आरक्षी शाखा) का संकल्प ज्ञापांक-386, दिनांक 14.01.2021 के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में
(x) बिहार सरकार के सरकारी सेवक होने संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) एवं
(xi) भूतपूर्व सैनिक के पी०पी०ओ० एवं डिस्चार्ज बुक (यदि लागू हो तो) आदि संबंधित विभाग में व्यक्तिगत रूप से योगदान के समय प्रस्तुत करेंगे।
वैसे कार्यालय जहाँ महानिरीक्षक स्तर के पदाधिकारी पदस्थापित है, वहाँ के लिए अलग से नियुक्ति प्राधिकार पुलिस उप-महानिरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को नामित किया जा चूका है।

बिहार राज्य के बाहर के अनुशंसित अभ्यर्थी केन्द्रीय क्षेत्र, पटना के लिए नामित नियुक्ति प्राधिकार के कार्यालय में उपस्थित होंगे।
बिहार राज्य के सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा निर्गत चयन पत्र तथा सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ अपने गृह जिला से संबंधित क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक अथवा उस जिला के क्षेत्र के लिए नियुक्ति प्राधिकार के रूप में नामित पुलिस उप-महानिरीक्षक के कार्यालय में दिनांक 01.08.2024 से 10.08.2024 के मध्य उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बिहार राज्य के बाहर के अनुशंसित अभ्यर्थी केन्द्रीय क्षेत्र, पटना के लिए नामित नियुक्ति प्राधिकार के कार्यालय में उपस्थित होंगे।

Instagram
WhatsApp