पटना (शोएब कुरैशी) पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान के तहत दिनांक 22.4.24 को बख्तियारपुर एवं राजेंद्रनगर में गाड़ी सं.12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, आरक्षित कोचों में गहनता से सघन टिकट जांच की गई।इस अभियान में वातानुकूलित (AC) कोच में अनाधिकृत यात्रा करने वाले 50 व्यक्तियों से पेनाल्टी के तौर पर 43445/- रुपये वसूल किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियों के आरक्षित कोच में सफर करने वाले अनाधिकृत यात्रियों के विरुद्ध वाणिज्य विभाग एवं सुरक्षा बल के द्वारा प्रतिदिन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है I उल्लेखनीय है कि सघन टिकट चेकिंग अभियान मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर चलाए जा रहे हैं I इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य, आरपीएफ कर्मी शामिल रहे। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।साथ ही अनाधिकृत रूप से ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले लोगों के विरूद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा पिछले दो सप्ताह में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग के जुर्म में कुल 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है ।यात्रियों से आग्रह है कि बेवजह चेन पुलिंग कर गाड़ियों को अनावश्यक रूप से विलंबित न करें, ऐसा करना दण्डनीय अपराध है तथा ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।