ePaper

पीएम मोदी तीसरी बार 8 जून को लेंगे शपथ ! बिहार से इन्हें बनाया जाएगा मंत्री,

पटना. लोकसभा चुनाव में 240 संसदीय सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा देश में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. साथ ही भाजपा को बहुमत के आंकड़े 272 तक पहुंचने के लिए एनडीए के सहयोगी दलों का बड़ा साथ मिल रहा है. ऐसे में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले 7 जून को एनडीए के घटक दलों की दिल्ली में बैठक होने की चर्चा है. वहीं बुधवार को दिल्ली में एनडीए के कई घटक दलों के नेताओं की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो होनी है. इसमें मंत्रिमंडल गठन  सहित कई अन्य मुद्दो पर चर्चा होगी. विशेषकर एनडीए के घटक दलों में किसे कितने मंत्री पद दिए जाएं इस पर अलग अलग दलों की भिन्न मांग है. पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, एकनाथ शिंदे आदि नेताओं की बैठक होगी. इसमें जदयू, टीडीपी जैसे दलों की बड़ी डिमांड पर मंथन किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो जदयू, टीडीपी और एकनाथ शिंदे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में तीन से चार मंत्री पद चाहिए. चिराग पासवान भी दो मंत्री पद पर दावा ठोक सकते हैं. वहीं मांझी को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त कुछ अन्य छोटे दलों को मंत्री बनाने का ऑफर मिल सकता है. हालाँकि इसमें जदयू, टीडीपी और शिंदे की मांग पर भाजपा को थोड़ी टेंशन हो सकती है. ऐसे में इस बार मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से मंत्रियों की संख्या बढ़ सकती है. पिछली बार गिरिराज सिंह, आरके सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय भाजपा कोटे से मंत्री बने थे. वहीं कुछ समय के लिए आरसीपी सिंह भी मंत्री रहे थे. इस बार बिहार से मंत्री बनने वाले नामों में कई चौंकाने वाला चेहरा दिख सकता है. विशेषकर भाजपा से कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है. वहीं जदयू से ललन सिंह और संजय झा को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं चिराग पासवान और जितन राम मांझी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव में बिहार में इस बार एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. भाजपा और जदयू के 12-12 सांसद जीते हैं. वहीं चिराग की पार्टी 5 सीटों पर जीती है जबकि एक सीट पर मंझी ने जीत हासिल की है. वहीं राजद ने 4, कांग्रेस ने 3, वामदलों ने 2 और एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है.

Instagram
WhatsApp