मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,31मार्च: पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा के परिणाम का वितरण किया गया। इसके साथ ही वर्ग U.K.G. के बच्चों के लिए Graduation Day का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरवल जिले के जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह उपस्थित हुईं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन करने के साथ शुरू हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि यहाँ Graduation Day का कार्यक्रम रखा गया है तो मुझे लगा कि बड़े बच्चों का कार्यक्रम होगा। यहाँ आकर पता चला कि ये कार्यक्रम छोटे बच्चों के लिए रखा गया है। मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई कि आज के समय में छोटे बच्चों को मोटिवेट करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर बताया कि जब कोई छोटा बच्चा पहली बार किसी विद्यालय में जाना शुरू करता है तो उसके अभिभावकों के लिए वह समय बहुत ही भयावह होती है, क्योंकि उन्हें यह चिन्ता सताती है कि पता नही हमारा बच्चा किस तरह से स्कूल के महौल में अपने को एडजस्ट कर पाता है। मैनें देखा कि आज कुछ बच्चों के परीक्षा के परिणाम में शत्-प्रतिशत अंक हासिल किया है। बहुत ही अच्चा लगा, लेकिन कुछ बच्चों के परिणाम कुछ कम आये हैं। तो कम अंक लाने वाले बच्चों को चिंतित होने की जरूरत नही है। पैरेन्ट्स को अपने बच्चों का आकलन उनके अंकों के आधार पर नही करना चाहिए। बल्कि उनकी काबलियत को आंकना चाहिए। इससे उन बच्चों के उपर अंको का दबाव पड़ता है। जिससे बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।