मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,05जूलाई: (शुक्रवार) को पायस मिशन स्कूल में छात्र/छात्राओं को साईबर क्राईम के विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक कुमार गुप्ता, साईबर एक्पर्ट उपस्थित हुए। आगत अतिथि को विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। आगत अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज के डिजीटल युग में हमें जितना फायदा सोशल मिडिया के माध्यम से प्राप्त होता है, उतना ही नुकसान, भी उठाना पड़ता है। आज के युग में अपराधी भी बहुत ज्यादा एडवांस तरीके अपनाने लगे हैं। अब वो चोरी, डकैती जैसे छोटे मोटे अपराध नही करते, अपितु वो साईबर क्राईम फ्रॉड जैसे अपराध करने लगे. हैं। आज के समय में सोशल मिडिया बहुत से लोगों की जिन्दगी • में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है। आज के युवा सोशल मिडिया के बगैर रह ही नही ‘पायेंगे। हम उसके आदि हो चुके हैं। इसी का फायदा अब साईबर अपराधी उठाने लगे हैं।
दीपक कुमार ने बच्चों को बताया कि ओपलोगों को अभी सोशल मिडिया की पूरी जानकारी नही होगी। इसलिए आप सबसे ज्यादा इसके शिकार हो सकते हैं। आप कभी भी सोशल मिडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर कभी भी कुछ गलत बाते ना लिखें और ना ही शेयर करें। आप सोचते होंगे कि हम फेक आईडी बनाकर कुछ भी पोस्ट कर देंगे और सोचेंगे कि “हमें कौन पकड़ सकता है?” ये आपकी सबसे बड़ी भूल है। सोशल मिडिया पर एकबार अगर आपने कुछ भी पोस्ट कर दिया तो आपके अकांउट में हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाता है। और अगर कभी कुछ आपके ‘साथ गलत होता है तो यही अकाउंट आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। सोशल मिडिया के द्वारा सेव किया गया एविडेंस को कानूनी रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। और कोर्ट में इसे पूर्ण सबूत के रूप में माना जायेगा। इसलिए हमेशा सावधानी पूर्वक ही सोशल मिडिया का इस्तेमाल करें।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित हुए।