मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 30मई: (गुरूवार) को पायस मिशन के प्रांगण में चल रहे छः दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में आज बच्चों के अलावे उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। समर कैम्प में योगा, डांस, स्विमिंग, स्केटिंग, पेनचक सिलाट, हारमोनियम के अलावे आर्ट एण्ड क्राफ्ट के बारे में सभी बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। जहाँ एक ओर इस कार्यक्रम की शुरूआत में प्रत्येक दिन योगा के साथ कराया जा रहा था तो दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को डांस, स्विमिंग एवं पेंटिंग कराया जा रहा था। इस समापन समारोह में सभी बच्चों को सर्टिफिकेट के अलावे एक उपहार भी दिया गया। इस समर कैम्प के दौरान सभी बच्चों ने खूब इंजोय किया।
विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे वर्ष सभी बच्चें अपनी पढ़ाई में लगे रहते हैं, उनके इस अतिव्यस्त रूटीन में से कुछ पल निकाल कर कुछ मस्ती करने का मौका उन्हें भी प्रदान किया जाय। यही कारण है कि इस भीषण गर्मी होने के बावजूद भी बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए कुछ समय निकाला तथा उनके कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, खेल शिक्षक नीरज कुमार एवं वीरेन्द्र कुमार, आर्ट टीचर कविता शर्मा उपस्थित थे।