आत्मा की शांति के लिए रखा दो मिनट का मौन
हर एक की आंखे हुई नम
अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
गोपालगंज।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर एक हिंदुस्तानी को गहरा दुःख है। लोग अपने अपने तरीकों से आतंकियों के प्रति आक्रोश और मारे गए लोगों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है। इसी क्रम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए छात्रों और शिक्षकों ने मौन व्रत रखा। डी ए वी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना होने के बाद छात्रों को प्राचार्य अजय कुमार ने आतंकी हमले की जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय के छात्रों शिक्षकों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा। इसके बाद एक एक कर छात्रों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने मारे गए लोगों के नाम पर विद्यालय में पौधा लगाने का निर्णय लिया। शिक्षक सह पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों के नाम पर विद्यालय परिसर में दुर्लभ पौधा लगाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर सबकी आंखे नम हो गई। सबने कहा हिंदुस्तान की सरकार से उम्मीद है कि इसका बदला अवश्य लेगा। श्रद्धांजलि के क्रम में कई छात्र भाउक हो उठे। सबके चेहरे मायूस दिखे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अखिलेश सिंह, डॉ नवीन तिवारी, डॉ रीता आर्या, संजय राजेश, विजय कुमार आर्य, वृजकिशोर प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, तारकेश्वर कुमार, कमलेश ठाकुर, अनिल कुमार, श्वेता तिवारी, बिन्नी कुमारी, शैल कुमारी, रिया कुमारी, कुमार रणवीर, सबिता कुमारी, अनिल कुशवाहा, कृष्ण कुमार अनुज, प्रिंस कुमार सिंह, बलिराम प्रसाद, अनुनय, गुड़िया कुमारी, नीलम कुमारी, गोल्डी कुमारी, प्रमिला कुमारी पाण्डेय, बलिराम गुप्ता, रूबी कुमारी आदि सहित सभी शिक्षक व छात्र आदि थे।