ePaper

पवन सिंह कराकाट सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट,

इस वक्त भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि पवन सिंह किसी दल या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. लेकिन। पवन सिंह सोशल मीडिया साइट X पर चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि पर कारकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा । बता दें, बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था. लेकिन, पवन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देकर असनसोल सीट छोड़ने की घोषणा की थी. बता दें, कारकाट सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है. वहीं भाकपा माले की तरफ से राजाराम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

Instagram
WhatsApp