ePaper

परिवारिक रिश्ते को मजबूत करने आया हुं-सलमान खुर्शीद

फुलवारी शरीफ : कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद रविवार को फुलवारी शरीफ पहुंचे और उन्होंने इमारत ए शरिया और खानकाह मुजिबीया पहुंच कर धार्मिक विद्धानों से भेंट किया। इनके साथ कांग्रेस बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी,प्रदेश कांग्रेस नेता नजमूल हसन नजमी,फुलवारी शरीफ के कांग्रेस नेता तौहीद उर्फ रिंकु भी थे।सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनके परिवार का फुलवारी शरीफ खानकाह से पुराना रिश्ता है। उनके पिता जी भी बराबर यहां आते थे। मगर बीच में रिश्ते में कुछ दूरी आ गई थी। इस दूरी को खत्म करने के लिए मैं आया हुं। खानकाह और इमारत ए शरिया आ कर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इस दौरान खानकाह के पीर सज्जादानशीं एवं खानकहा के प्रशासक हजरत मौलाना शाह सैयद मिन्हाजउद्दीन कादरी से भेंट किया। जब कि इमारत ए शरिया में उनका स्वागत नायब अमिर ए शरियत और नाजीम शिब्बली कासमी ने किया।

Instagram
WhatsApp