ePaper

पतिलार ग्राम कचहरी की 112 बैठकों में 477 मामलों का हुआ निष्पादन, 48, 700 रुपये की राजस्व वसुली

प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार ग्राम कचहरी के सरपंच लालमती देवी व सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने आधा दर्जन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए चार विवादित मामलों की निष्पादन किया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 112 बैठकों में 477 भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि पतिलार ग्राम कचहरी में कुल 487  आवेदन प्राप्त है, जिसमें एक दर्जन मामले लंबित है, तथा 477 विवादित मामलों की समाधान किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 112 बैठकों में 48 हजार 700 रुपये की राजस्व की वसुली की गई है। इस दौरान ग्राम कचहरी में दर्जनों की संख्या में फरियादी व दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर उप सरपंच बबिता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम, पंच नुर आलम खां, मंटू उपाध्याय, चिंता देवी समेत कई लोग शामिल रहे।
Instagram
WhatsApp