ePaper

पटना में पहली बार एयर शो, सूर्य एरोबेटिक टीम इन 5 तरीकों से भरेगी उड़ान, आसमान में दिखाएंगे करतब,

राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना के द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। पटना के जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को सूर्यकिरण टीम अपना शौर्य प्रदर्शन दिखाएगी। इसको लेकर आज यानी 22 अप्रैल को रिहर्सल किया जाएगा। सूर्यकिरण टीम ने 21 अप्रैल को भी रिहर्सल किया। बता दें कि, पटना के आकाश में पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान करतब दिखाने जा रहे हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी रिहर्सल मंगलवार यानी 22 अप्रैल को की जाएगी। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने विशेष हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। करीब एक घंटे तक चलने वाले इस एयर शो में वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान एक साथ उड़ान भरते हुए विभिन्न प्रकार के रोमांचक और जोखिमपूर्ण फॉर्मेशन पेश करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि मुख्य आयोजनकर्ता राज्यसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। बीते दिन राजीव प्रताप रूडी ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि, यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है। आजादी के बाद पहली बार इस तरह के सैन्य सम्मान कार्यक्रम को राज्य में मंजूरी मिली है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करता हूं। बता दें कि, यह आयोजन 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित किया गया है। उनके सम्मान में वायुसेना गंगा नदी के ऊपर से फ्लाईपास्ट के जरिए सलामी देगी। एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा’ पैरा-जंपिंग टीम के 12 सदस्य आसमान से छलांग लगाएंगे। खास बात यह है कि उनके हाथों में बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीरें होंगी, जो उन्हें श्रद्धांजलि का प्रतीक होंगी।

Instagram
WhatsApp