पटना-गया रेलखंड पर बुधवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, जब गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन रेलवे पटरी पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकरा गया। यह घटना बेलागंज-नेयामतपुर रेलवे स्टेशन के बीच, पल संख्या 75/05 के पास रात 12:16 बजे हुई। हालांकि, रेलवे ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। घटना के दौरान, ट्रेन ड्राइवर ने पटरी पर रखे स्लीपर को समय रहते देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक का सहारा लेकर ट्रेन को रुकने का प्रयास किया। हालांकि, ट्रेन रुकते-रुकते इंजन स्लीपर से जा टकराया, जिससे ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे कुछ अज्ञात बदमाशों का हाथ होने का शक है, जिन्होंने रेलवे लाइन पर सीमेंट स्लीपर रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की थी। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद रेल यात्रियों के बीच काफी दहशत फैल गई। यात्रियों ने बताया कि अचानक ब्रेक लगने से सभी घबरा गए और उन्हें लगा कि कोई बड़ा हादसा होने वाला है। हालांकि, ड्राइवर की तत्परता और रेलवे कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारियों ने पटरी से स्लीपर हटाकर रेल संचालन को फिर से सुचारु किया। रेलवे पुलिस की टीम अब उन अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने इस खतरनाक साजिश को अंजाम दिया। इस घटना ने यात्रियों और रेलवे अधिकारियों को राहत दी, लेकिन सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा करने की जरूरत को भी रेखांकित किया है। इस घटना ने रेलवे ड्राइवर की सतर्कता को सलाम किया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों लोगों की जान बची
