ePaper

पटना के मसौढ़ी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 50 लोग आए धमाके की चपेट में, कई घायल एम्स रेफर

पटना. एक दिन दहलाने वाले हादसे में शुक्रवार को पटना के पास मसौढ़ी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से कई लोग जख्मी हो गये. शुरूआती खबरों के अनुसार मसौढ़ी के चपौर गाँव में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे करीब 50 लोग हादसे की चपेट में आ गये. इसमें करीब दस लोगों को उपचार के लिए एम्स भेजा गया है. वहीं कुछ मामूली रूप से घायल लोगों का उपचार स्थानीय स्तर पर हो रहा है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई. जैसे की आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली वहां बड़ी संख्या में लोग उसे देखने और आग बुझाने जुट गये. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और कई लोग आग की चपेट में आ गये. आग से झुलसने वालों की कुल संख्या 50 के करीब बताई जा रही है. हालाँकि पुलिस की ओर से फ़िलहाल घटना के बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है. एक दिन पहले भी इसी तरह पटना के व्यस्ततम पटना जंक्शन के पास होटल पाल में आग लग गई. इस घटना में ६ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब तीन दर्जन लोग वहां से निकाले गये. इसमें कई का उपचार अभी भी अस्पतालों में चल रहा है. अब मसौढ़ी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से कई लोग जख्मी हो गये.

Instagram
WhatsApp