ePaper

पंचायतों के विकास हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी – जिलाधिकारी

क्रियान्वित योजनाओं को विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुणवता के आधार पर ससमय कराएं पूर्ण।
बेतिया 16 जुलाई ( अनिसुल वरा )
 जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित संबंधित अन्य अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता सम्मिलित हुए।
ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पंचायतों के विकास हेतु संचितल योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाय। इस हेतु क्रियान्वित योजनाओं को विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुणवता के आधार पर ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) क्रियान्वित योजनाओं की नियमित रूप से जांच करेंगे। कार्य पूर्ण होने के उपरांत भौतिक रूप से सत्यापन करने के बाद ही भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। बारिश को लेकर क्षतिग्रस्त योजनाओं को तीव्र गति से ठीक कराएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पंचायतों का विकास बाधित नहीं हो, इस हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक कुंओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके साथ ही सोख्ता का निर्माण भी कराया जा रहा है। इससे संबंधित लंबित मामलों को त्वरित गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए कार्य गुणवतापूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।
आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अपूर्ण आवास योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण का पूर्णता प्रतिशत बढ़ाया जाय। जिले में अभियान चलाकर विभिन्न आवास योजना से लाभुकों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि आवास पूर्ण होने के बाद लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान नियमानुसार कर दिया जाय।
उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए अग्रतर कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट रहेंगे तथा असामाजिक तत्वों पर नजर बनाकर रखेंगे तथा उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp