पटना (शोएब कुरैशी) एक बार फिर बिहार की धाकड़ स्केटर राधा कुमारी ने 7 वीं नेशनल रैंकिंग ओपेन स्केटिंग चैंपियनशिप जो 6 से 9 जून 2024 को रायपुर , छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है में 17 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग (क्वॉड) 3000 मीटर रोड रेस में स्वर्ण पदक, 1 लैप रोड रेस में कांस्य पदक और 1000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया। इसके साथ एक और स्केटर अनामिका कुमारी ने उसी आयु वर्ग में 3000 मीटर रोड रेस एवं 500 मीटर डी रिंक रेस में कांस्य पदक जीतकर अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारा। इस प्रतियोगिता में निखिल कुमार, 17 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग, 15000 मीटर रोड रेस में तथा आर्यन कुमार सिंह, 11 से 14 वर्ष, पुरुष वर्ग, 500 मीटर डी रोड रेस में फाइनल तक जगह बनाया और चौथा स्थान प्राप्त किया। बाकी बिहार से गए अन्य खिलाड़ियों आर्यन राज, आरव सिंह, आरव रंजन, अरना रंजन, पुलकित राज, रनुकेश ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। प्रतियोगिता में पुलकित राज और आर्यन कुमार ने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 19 स्केटरों ने भाग लिया जिसमे 14 बच्चे पटना से 3 रोहतास और 1-1 बच्चे बेगूसराय और बांका से भाग लिए। सभी स्केटरों के कोच के रूप में विश्वजीत कुमार मौजूद रहे। इसके लिए बिहार राज्य स्केटिंग आरएसएफआई समन्वयक ततहीर जेहरा ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी है।
Related Posts
बेगूसराय लोकसभा से इंडिया महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी – रामनरेश पांडे।
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी…
न्युवोको विस्टास ने पटना में अपना दूसरा रेडी-मिक्स प्लांट लॉन्च किया
पटना,: न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट ग्रुप ने पटना-II के रूप में अपने दूसरे अत्याधुनिक…
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप 6, 7, 8 एवं निर्वाचक सूची के साथ बीएलओ रहेंगे उपस्थित। जिलाधिकारी
बेतिया जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार…