ePaper

नीय विधायक व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर नगर परिषद के विभिन्न मांगे को रखा, प्रधान सचिव द्वारा 4.10 सौ लाख रुपए की स्वीकृति दी गई

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 26जून: विधानसभा के लोकप्रिय विधायक महानंद सिंह एवं नगर परिषद अरवल के पूर्व मुख्य पार्षद रामाकान्त कुमार ‘टुन्ना’ जी के द्वारा नगर परिषद् अरवल के जनता के विभिन्न समस्यायों को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर नगर परिषद की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से 1. वार्ड संख्या 6 काली मंदिर से गोवर्धन चौक 700 फीट उत्तर एवं 700 फीट पूरब दिशा की ओर पी०एच०ई०डी० होते हुए मुख्य नाला तक ढक्कन सहित आर०सी०सी० नाला निर्माण कार्य।
2. वार्ड संख्या 6 शाहिद केश्वर पथ से आश्रय स्थल होते हुए दरोगा महतो से उत्तर दिशा की ओर एवं अरवल स्वीट्स से भगत सिंह चौक तक ढक्कन सहित आर०सी ०सी० नाला निर्माण कार्य !
3. वार्ड संख्या 20 में कागजी मोहल्ला में असलम खान के घर से दीपक चौधरी के घर होते हुए एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय होते हुए सोन नाला तक ढक्कन सहित आर०सी०सी नाला निर्माण कार्य!
4. वार्ड संख्या 9 एवं 10 में मिथिलेश सिंह के घर से नोनिया बीघा जाने वाला नहर पी०सी०सी रोड तक मिटटी भराई ईट सोलिंग एवं पी०सी०सी निर्माण कार्य !
5. वार्ड संख्या 11 एवं 12 में मोथा सूर्य मंदिर से उत्तर जिनपुरा गांव में जाने वाली पिच मेन रोड तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग एवं पी०सी०सी निर्माण कार्य !
6.  वार्ड संख्या 13 में एन०एच 110 से खादी ग्राम भंडार से नौ नंबर सुलिस नहर तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग एवं पी०सी०सी तथा आर०सी०सी नाला निर्माण कार्य !
7. *पार्क निर्माण कार्य।*
(1) वार्ड एक बड़की अहियापुर पार्क निर्माण , (2)वार्ड 14 में करबला मैदान के पास, (3)जिला पदाधिकारी आवास के सामने एवं , (4) वार्ड 15 मल्ही पट्टी  में पार्क निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई है।
साथ ही साथ अरवल सिपाह के मुख्य मार्ग जो महुआबाग होते हुए बैदराबाद जाती है जिसका स्वीकृति पूर्व में मिल चुका था उस सड़क को जल्द से जल्द निर्माण कार्य चालू करने का आसवाशन दिया गया सड़क निर्माण हेतु लगभग 2.5 करोड़ रू की स्वीकृति दी गई है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा इन सभी योजनाओं की कार्य हेतु  4.10 सौ लाख रू० की राशि की स्वीकृति दिया गया है। जिसको लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह एवं  वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकांत ऊर्फ  टुन्ना शर्मा के द्वारा नगर विकास के प्रधान सचिव के प्रति आभार प्रकट करते हुए नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने को लेकर खुशी जाहिर की है।
Instagram
WhatsApp