ePaper

नीतीश-मोदी का कार्यकाल वैश्य समाज के लिए स्वर्णिम काल – ललन सर्राफ

28 मई 2024, पटना।

जहानाबाद से एनडीए उम्मीदवार चन्देश्वर चन्द्रवंशी के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ ने घोसी, मखदुमपुर, खिजरसराय और अतरी में की सभा और चलाया जनसंपर्क अभियान

जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री चन्देश्वर चन्द्रवंशी के समर्थन में आज घोसी, मखदुमपुर, खिजरसराय और अतरी में वैश्य समाज की सभा की और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्षा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी श्री विद्यानंद विकल, जदयू के वरीय नेता श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चैरसिया, श्री गणेश कानू, श्री राजेश गुप्ता, श्री राम जन्म कानू, डाॅ0 महेन्द्र  साह, श्री रामचन्द्र साह, श्री मिथलेश कुमार, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री बिनोद गुप्ता, श्री अरुण साह, श्री कृष्णा प्रसाद, श्री रिशु कुमार, श्री रोहन कुमार, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
वहीं इन सभाओं में बिनोद केसरी, बिट्टू साह, विश्वनाथ कुमार, अजित गुप्ता, धर्मेन्द्र केसरी, मुकेश कुमार, इन्द्रजीत आनंद सोनी, श्रवण केसरी, राजीव कुमार, ध्रुव केसरी, मनोरमा देवी, शमशाद साई, निरंजन साह, राजेन्द्र साह, अवधेश साह, गुड्डू साह, महेन्द्र साह, जयप्रकाश साह, धरमचन्द्र साह, अडवाणी साह, डाॅ0 बंटी साह, योगिता कुमारी, संजय कुमार, गगन भूषण प्रसाद, दिनेश प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, पप्पू दांगी, मनोज साह , विवेक मोहुरी, मुकेश गुप्ता, रवि कानू, जितेन्द्र पंडित, रामचन्द्र प्रसाद, राजेश गुप्ता , मुकेश गुप्ता , विवेक मोहुरी , नवीन साहु , प्रकाश राम पटवा , श्रवण कुमार , श्री लाल बाबू हलवाई , श्री जैन साहेब , श्री नीरज वर्मा , श्री शैलेन्द्र गुप्ता , मनोज गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार , श्री सुबोध प्रकाश, श्रीमती सीमा गुप्ता , श्री धीरज गुप्ता, श्रीमती अंजली देवी, श्री रविन्द्र गुप्ता,श्री आदित्य दांगी, श्रीमती सुमित्रा देवी साहू, श्री राजकुमार राजू, श्री बबलू गुप्ता, श्री रामजी चैरासिया, श्री राकेश स्वर्णकार, अमित गुप्ता, श्रीमती सरिता देवी, श्री पवन गुप्ता, श्री शेखर मोहुरी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
इस दौरान श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार के वैश्य समाज ने पिछले 18 वर्षों में न्याय के साथ विकास को साकार होते और सुशासन को धरातल पर उतरते देखा है। सड़क-बिजली आदि की उपलब्धता और अमन-चैन का माहौल मिलने से कारोबारी समाज को फलने-फूलने का भरपूर अवसर मिला है। सरकारी नौकरी, स्वरोजगार, उद्यमिता को बढ़ावा, जीविका जैसी योजना और शराबबंदी जैसे सामाजिक अभियान से लोगों की क्रयशक्ति बढ़ी है, जिसका स्पष्ट लाभ व्यवसायियों को मिला है। नीतीश-मोदी का कार्यकाल वैश्य समाज के लिए स्वर्णिम काल है। ऐसे में कोई इस समाज को बांटने और भरमाने की लाख कोशिश कर ले, उनकी दाल हरगिज नहीं गलने वाली।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि इस चुनाव में बिहार इतिहास रचने को तैयार है। जहानाबाद समेत सभी सीटों पर एनडीए की स्पष्ट बढ़त है और हमलोग 2019 से भी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। बिहार की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी को यहाँ की सभी 40 सीटें सौंपने जा रही है।

Instagram
WhatsApp