पटना सोमवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में भारत रत्न डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी,, माननीय सांसद श्री आलोक कुमार सुमन, श्री अजय कुमार मंडल, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने डाॅ0 अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डाॅ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नई पीढ़ियों को उनके पदचिह्नों पर चलते हुए एक सशक्त और समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत 19 वर्षों के शासनकाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने डाॅ0 अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को धरातल पर उतारते हुए समाज के शोषित-वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो महापुरुषों का नाम तो लेते हैं, लेकिन उनके आदर्शों को व्यवहार में उतारना और उनके सपनों को जीवन का उद्देश्य बनाना सभी के बस की बात नहीं होती। लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार ने न केवल बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात किया है, बल्कि उन्हें अपनी कार्यशैली और नीतियों में भी पूरी तरह से अपनाया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, पूर्व विधान पार्षद श्री वाल्मीकि सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्री सतीश कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री रूदल राय, प्रदेश प्रवक्ता श्री निहोरा प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र उरांव, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ई. रामचरित्र प्रसाद, व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, श्री अरूण कुमार सिंह, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, श्रीमती मालती सिंह, श्री कमल नोपानी, डाॅ0 धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, श्री छोटू सिंह, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री हिमराज राम, श्री अरविन्द निषाद, श्रीमती मंजु देवी, श्री शत्रुध्न पासवान, सुश्री विनीता स्टेफी पासवान, श्रीमती सविता नटराजन, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह सेतु, श्री रूबेल रविदास, श्री संजय मालाकार, श्री मुकेश जैन, श्री चंद्रिका सिंह दांगी, श्री षिव शंकर निषाद, श्री राम कुमार राम, श्री महेश दास, श्री मोनी सिंह, श्री दीनानाथ क्रांति, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री अमित कुमार सिंह, श्रीमती कंचन माला चैधरी, श्रीमती कंचनबाला, श्रीमती प्रमिला प्रजापति, श्रीमती पल्लवी पटेल, श्री राजकिशोर उर्फ कुक्कू, श्री असद एजाज, मोहतरमा शगुफ्ता परवीन, श्री चंदन केसरी, श्री रशमीश कुमार, श्री पंकज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में नेतागण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
